Advertisement

Rohtas : धर्मांतरण और आरोपित स्कूल – प्रशासन सोया, VHP जागा!

रोहतास: जिले के जेम्स इंग्लिश स्कूल में यौन उत्पीड़न और कथित धर्मांतरण के मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ा विरोध जताया है. परिषद ने मंगलवार को बारह पत्थर स्थित अपने अस्थायी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए.

Politics : 243 रथ, एक संदेश: सेवा है या चुनावी सवारी?

VHP के जिला मंत्री यश उपाध्याय ने कहा कि धर्म और आस्था का विषय व्यापार का साधन नहीं बन सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि जेम्स इंग्लिश स्कूल में अक्सर हिन्दू विरोधी गतिविधियां और धर्मांतरण जैसी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन प्रशासन ठोस कार्रवाई से बचता है. उनका कहना था, “धर्मांतरण सिर्फ धर्मांतरण नहीं, बल्कि राष्ट्रांतरण है. यदि प्रशासन ने इस बार भी आंखें मूंदी, तो परिषद सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को बाध्य होगी.”

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

वहीं, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख पंकज कुमार उर्फ गोपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लालच, भय या प्रलोभन देकर धर्म बदलवाना हमारी संस्कृति पर हमला और समाज को तोड़ने की साजिश है. उन्होंने यह भी बताया कि CWC की जांच में जेम्स कैंपस में बालिका के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई, लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है.

Jamui : अस्पताल में चला ‘मोबाइल टॉर्च ऑपरेशन’, कब जागेगा सिस्टम?

उन्होंने प्रशासन से तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा.

Rohtas : भूमि विवाद में रिश्वत का पर्दाफाश, अब अफसरों के हिस्से की भी होगी जांच!

इस मामले ने जिले में एक बार फिर धार्मिक और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को उठाया है. स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठन प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.