Advertisement

Ara : भीड़ बेकाबू, दिलों में बस गईं अक्षरा सिंह…!

आरा: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह रविवार को आरा पहुंचीं. वे यहां एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में बतौर गेस्ट शामिल हुईं. लेकिन जैसे ही अक्षरा सिंह की गाड़ी जेल रोड पर पहुंची, उनके फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Kaimur : बिहार में शराब तस्करी का ‘VIP स्टाइल’!

उनकी एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. देखते ही देखते जेल रोड पर जबरदस्त भीड़ लग गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. फैंस मोबाइल कैमरों से अक्षरा सिंह को कैद करने की होड़ में लग गए.

Bihar Election: Brahmapur Assembly Seat: किस दल से किसको मिलेगा टिकट? कौन भारी?

इस दौरान अक्षरा सिंह ने भी अपने प्रशंसकों के उत्साह का जवाब मुस्कुराते हुए दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा –
I Love U आरा 1… I Love U आरा 2… I Love U आरा 3…”
उनकी यह बातें सुनकर भीड़ झूम उठी.

Nalanda : मकान पानी में, फसलें डूबीं – सीएम के गृह जिले में प्रशासन कहां सो रहा है?

इसके बाद उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में फैंस से मजाक करते हुए कहा –
आपन कलेजा निकाल के रख दी का!
उनका यह अंदाज सुनकर लोग ठहाके लगाने लगे और तालियां बजाने लगे.

Politics : पूर्णिया की सड़कों पर इतिहास – राहुल-तेजस्वी की बुलेट राइड!

फैंस की दीवानगी से खुद अक्षरा सिंह भी भावुक दिखीं. उन्होंने आरा के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां का प्यार और सम्मान उनके लिए बेहद खास है.

रिपोर्ट: ओ.पी.पांडेय, आरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *