Advertisement

Munger : इस साल कल्याणपुर में मां दुर्गा विराजेंगी बैंकाक के अरुण मंदिर की झलक के साथ!

मुंगेर: जिले के कल्याणपुर में इस वर्ष बड़ी दुर्गा महारानी का भव्य दरबार बैंकाक के प्रसिद्ध अरुण मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से आए कारीगर पंडाल निर्माण में जुटे हैं और स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुका है. आयोजन समिति का दावा है कि यह पंडाल न केवल मुंगेर बल्कि पूर्वी बिहार के कई जिलों के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

Politics : भागलपुर में चुनावी सरगर्मी तेज… मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया!

श्रद्धालु यहां मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शंकर का भी दीदार करेंगे. पंडाल का भव्य दृश्य लगभग 100 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा होगा. उत्तर प्रदेश से आए कलाकार शीशे की नक्काशी और आकर्षक एलईडी गेट को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

Politics : इतिहास रचने आई माया रानी! नरकटियागंज में पहली बार किन्नर समुदाय ने निकाली भव्य रैली!

कल्याणपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव 362 वर्ष से भी अधिक पुराना है. डॉ. नीतीश दुबे, प्रबंध निदेशक (बर्नेट होम्यापैथी प्राइवेट लिमिटेड) ने बताया, “महारानी की कृपा से हर साल दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से होता है. पिछले वर्ष बुर्ज खलीफा की तर्ज पर पंडाल बना था, इस बार अरुण मंदिर की झलक दिखाई जाएगी.”

Politics : अक्टूबर के बाद बिहार में चुनाव! पप्पू यादव की सुरक्षा घटाई, दिलीप जायसवाल की बढ़ी!

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए चार अलग-अलग निकास द्वार और वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

Ara : अम्बा डांडिया नाइट 2025: मनीषा श्रीवास्तव और पवन टून के साथ रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव!

पूरे गांव के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. बड़ी दुर्गा पूजा समिति के सचिव शशिरंजन दुबे, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय दुबे सहित दर्जनों सदस्य लगातार सक्रिय हैं. वहीं, कल्याणपुर यूथ क्लब भी भव्य आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहा है.

Chhapra : पंचायती राज विभाग का घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए मांगी रिश्वत!

कल्याणपुर का पंडाल सजावट और लाइटिंग के मामले में दर्शनीय है. मुंगेर के अलावा भागलपुर, बांका, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, पूर्णिया सहित कई जिलों से लोग परिवार सहित पूजा में शामिल होने आते हैं. इस बार भी यहां भक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है.

Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?

इस भव्य आयोजन के चलते कल्याणपुर दुर्गा पूजा महोत्सव इस वर्ष पूर्वी बिहार का प्रमुख आकर्षण केंद्र बनता दिख रहा है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.