Advertisement

Lakhisarai : पेड़ देंगे ऑक्सीजन, हम देंगे संरक्षण—लखीसराय ने लिया बड़ा संकल्प!

लखीसराय: नगर परिषद ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत वार्ड नंबर 30 स्थित क्रीमनला पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर सभापति अरविंद पासवान, ईओ अमित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार और वार्ड पार्षद कौशल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कुल 25 पौधे लगाए गए.

Sheikhpura : नदी वही, पानी वही… पर फैसला अलग! आखिर कब मिलेगा इंसाफ़?

सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का गहरा संबंध है. स्वच्छ और हरियाली से भरपूर वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है. उन्होंने कहा, पौधा रोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि प्राणियों के लिए अनिवार्य जिम्मेदारी है. पेड़ हमें फल, फूल, छाया और जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए.

Supaul : ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप… हालत नाजुक, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!

ईओ अमित कुमार ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में प्रत्येक दिन सफाई और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से लगाए गए पौधों को नियमित रूप से सींचने और संरक्षित करने की अपील की. उनका कहना था कि केवल पौधा लगाना ही काफी नहीं, बल्कि उसके संरक्षण और संवर्धन से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है.

Jamui : नकली नोट का खेल फेल, दुकानदार की सतर्कता से दो गिरफ्तार!

कार्यक्रम में नगर परिषद के सहायक विजय कुमार, टेक्स दरोगा सूरज राउत और जन सुराज नेता लव आनंद भी शामिल हुए. सभी ने संकल्प लिया कि पौधारोपण को जन आंदोलन बनाकर लखीसराय को हरा-भरा बनाने में योगदान देंगे.

Lakhisarai : स्कूल बच्चों की सृजनात्मकता का जश्न, लखीसराय में कला का महाकुंभ!

आज बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दौर में पौधा रोपण जैसे प्रयास जीवन और प्रकृति को बचाने की दिशा में बड़ा कदम हैं. पेड़ों की सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने से न केवल ऑक्सीजन का स्तर सुधरेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित होगा.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.