Advertisement

Bihar : 1 करोड़ इनामी नक्सली प्रवेश दा एनकाउंटर में ढेर, बिहार-झारखंड तक फैला था आतंक!

पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले के पनतीतरी जंगल में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) संगठन का शीर्ष नेता और केंद्रीय कमेटी का सचिव प्रवेश दा उर्फ अनुज उर्फ सहदेव सोरेन मार गिराया गया.

Bihar : दरभंगा में यूट्यूबर पिटाई पर मंत्री का पलटवार – हत्या की साजिश का आरोप!

प्रवेश दा पर झारखंड सरकार ने 1 करोड़ और बिहार सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ जमुई समेत बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर वीरसेन गंझु भी मारे गए.

Bihar : धर्म या धंधा? धीरेन्द्र शास्त्री ने कंपनियों पर बोला सीधा हमला!

सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, प्रवेश दा का प्रभाव हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, छत्तीसगढ़ और बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिलों तक फैला हुआ था.

Munger : ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने दी जान… शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक कहानी!

2012 में उसे जमुई-गिरिडीह सीमा से गिरफ्तार किया गया था और गिरिडीह जेल में रखा गया. 2013 में कोर्ट पेशी के दौरान नक्सलियों ने कैदी गाड़ी पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. इसके बाद वह संगठन में और सक्रिय हो गया और उसे केंद्रीय कमेटी का सचिव बनाया गया.

Vaishali : पीपल के पेड़ से अचानक प्रकट हुए शनि देव!

प्रवेश दा की मौत को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. उसके मारे जाने के बाद अब बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले पूरी तरह नक्सल मुक्त हो चुके हैं.

Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारा के पास 4 गिरफ्तार, कमरे से बरामद हथियार और कारतूस!

सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि इस ऑपरेशन के बाद नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ी मजबूती मिलेगी और बाकी बचे उग्रवादियों का मनोबल टूटेगा.