पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव स्थित धोबा नदी किनारे शुक्रवार को दो लाशें बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान वीणा देवी और उनके पहले पति सनोज कुमार के रूप में की गई है. पुलिस को शक है कि मामला अवैध संबंध और आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.
Kaimur : कांग्रेस सांसद करा रहे हैं धर्मांतरण – NDA का बड़ा आरोप!
जानकारी के अनुसार, महिला की दूसरी शादी एक महीने पहले ही हुई थी. इसके बावजूद उसका पहले पति से संबंध बनाए रखने की बात सामने आ रही है. 11 सितंबर को महिला के दूसरे पति लौरिक कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सनोज ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. शिकायत के दो दिन बाद ही दोनों की लाश नदी किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
Motihari : मुखिया के घर मिला हथियारों का जखीरा, 7 लग्जरी कारें और हवेली जब्त!
पुलिस ने बताया कि शवों की हालत देखकर लगता है कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई है. हालांकि शुरुआती जांच में दो एंगल सामने आए हैं—पहला, यह मामला सुसाइड का हो सकता है. दूसरा, दूसरी शादी के बाद महिला के पहले पति से मिलते रहने पर वर्तमान पति ने गुस्से में हत्या कर दी हो. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
Saharsa : स्कूल में टीचर की नींद या बच्चों का भविष्य? वायरल वीडियो से खुला सच!
SP ग्रामीण विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं.