Advertisement

Vaishali : गांजा नहीं बेचा, तो पत्नी बनी उसकी हिंसा की शिकार!

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के काटी गाँव में शुक्रवार को घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया. यहां मोहसिना खातून नामक महिला को उसके ही पति मोहम्मद नयूम ने गंभीर रूप से पीटा. पुलिस के अनुसार, नशे का आदी आरोपी पति मोहसिना को गांजा बेचने के लिए बार-बार मजबूर करता था. शुक्रवार को महिला के इंकार करने पर नयूम आगबबूला हो गया और उसने पत्नी पर बर्बरता से हमला कर दिया.

Motihari : युवकों की बहादुरी: 5 फीट अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया!

घटना के बाद मोहसिना ने आपात सेवा डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पहले लालगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया.

Sheohar : जो पत्ते कटे हैं, उनके भी कटेंगे- शिवहर में करणी सेना का सशक्त संदेश!

पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और शुरू से ही पति नशे में उन्हें प्रताड़ित करता रहा है. मोहसिना मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और उनके तीन छोटे बच्चे हैं.

Bihar : पटना में ऑनर किलिंग: प्रेमी-प्रेमिका के शव 6 टुकड़ों में मिले!

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना ने घरेलू हिंसा और नशे के दुष्प्रभाव को उजागर किया है और प्रशासन की तत्परता पर भी ध्यान खींचा है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.