पटना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां पर बनाए गए एआई वीडियो को उन्होंने बेहद निंदनीय बताया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने यह साबित कर दिया है कि राजनीति का स्तर कितना नीचे गिर सकता है.
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बेल पर जेल से बाहर रहने वाले सत्ता का सपना देख रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री आवास से अपराध की साजिश रचने की बातें सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश है.
Politics : लखीसराय के हर घर की उम्मीद, हर युवा की आवाज़ – लक्ष्मण कुमार!
अनुराग ठाकुर ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष के सवालों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष हार छुपाने का बहाना ढूंढ रहा है. बैलेट के समय भी हारे और अब ईवीएम और एसआईआर पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
Politics : एगो पियरकी फ्रॉक वाली आइल… प्यार में फसावे! सुनिए विधायक का भोजपुरिया अंदाज!
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां बिहार की संस्कृति को ठेस पहुंचा रही हैं. दरभंगा में पीएम मोदी को मंच से गाली दी गई और अब उनकी दिवंगत मां का एआई वीडियो बनाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की गई. ठाकुर ने कहा कि यह हताशा और बौखलाहट की राजनीति है जिसका जवाब बिहार की जनता जरूर देगी.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.