Advertisement

Lakhisarai : राजनीति, समाज और बेटियों की महिमा पर कवियों ने कविता की बारिश!

लखीसराय: शहर के पुरानी बाजार स्थित संगम बैंक्वेट हॉल में सोमवार को स्व. अजब लाल शर्मा की 5वीं पुण्य स्मृति पर आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों के दिलों को झकझोर दिया.

Lakhisarai : वेतन में कटौती पर मजदूरों का आंदोलन, लखीसराय बाजार जाम!

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के पिताजी सत्य प्रकाश मिश्र ने की, जबकि संचालन युवा कवि विनीत शंकर ने किया. स्मारिका का विमोचन कर इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई गई. दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत ने मंच पर उपस्थित कवियों और बुद्धिजीवियों का हृदय भी प्रकाशित कर दिया.

Patna : ईमेल में RDX धमकी, गुरुद्वारा में अफरा-तफरी!

युवा कवि विनीत शंकर ने हास्य और शृंगारप्रधान कविताओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुंबई के कवि पवन तिवारी ने देश की बेटियों की महिमा पर काव्य प्रस्तुत किया. उनकी पंक्ति “बेटियां दो कूलों की होती हैं ज्योतियां, जिसकी घर जाती है, उनकी हो जाती है बेटियां” ने हॉल में उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू ला दिए और उन्हें भावुक कर दिया.

Politics : पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पहुंचे गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान!

कवि और पत्रकार रंजीत कुमार सम्राट ने राजनीतिक व्यंग्य से भरी कविता प्रस्तुत की: “चुनाव आ गया है, देखो रोग छा गया है…”, जिस पर दर्शक तालियों और हँसी से भर उठे.

Katihar : अर्द्धनिर्मित पिस्टल और बैरल सहित हथियारों की बड़ी खेप बरामद!

कार्यक्रम में नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी, पत्रकार रंजीत सम्राट, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, कृष्णदेव प्रसाद यादव, राजेश कुमार, जेपी सिंह, अमलेश पांडेय, प्रकाश दास, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया धुरी पासवान सहित दो दर्जन से अधिक बुद्धिजीवियों को माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Bihar : प्रेमी जोड़े की सजा… वीडियो अब इंटरनेट पर छाया!

इस काव्यांजलि ने स्व. अजब लाल शर्मा की याद को जीवंत किया और दर्शकों को भावनाओं के समुद्र में डुबो दिया.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.