Advertisement

Politics : पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पहुंचे गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान!

गयाजी: बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे और अपने पितरों के लिए पिंडदान एवं तर्पण किया. उनके साथ राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राज श्री भी मौजूद रही.

Katihar : अर्द्धनिर्मित पिस्टल और बैरल सहित हथियारों की बड़ी खेप बरामद!

जिला प्रशासन ने लालू प्रसाद यादव के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूर्व सीएम और उनके परिजन ने विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने पितरों की मोक्ष एवं उद्धार की कामना के लिए पिंडदान एवं तर्पण किया.

Bihar : प्रेमी जोड़े की सजा… वीडियो अब इंटरनेट पर छाया!

गयापाल तीर्थ पुरोहित शंभू ने बताया कि यह लालू प्रसाद यादव का दूसरी बार पितरों के लिए पिंडदान करने आना है. इससे पहले जब वे रेल मंत्री थे, तब भी उन्होंने अपने पितरों का तर्पण और पिंडदान किया था.

Politics : नेता जी का नया हथियार – जनता को पानी नहीं, स्टंट जरूर!

विष्णुपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेला के दौरान विशेष व्यवस्था की गई थी. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, पितृपक्ष के महालया योग में सभी मृत पितर अपने वंशजों और पुत्रों का इंतजार करते हैं. यही कारण है कि इस अवधि के दौरान देश-विदेश से लाखों हिन्दू सनातन धर्मावलंबी पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कार्य करने के लिए विष्णुपद मंदिर आते हैं.

Purnea : लड़की की हत्या, भाई पर शक… लेकिन पिता ने पलट दी कहानी!

पूर्व सीएम के आगमन ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को और बढ़ा दिया. श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के लिए विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ पिंडदान और तर्पण किया. पितृपक्ष मेला में लालू परिवार का यह धार्मिक अनुष्ठान एक श्रद्धालु एवं पारिवारिक परंपरा का प्रतीक माना जा रहा है.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर

सहारा समय बिहार.