Advertisement

Vaishali : सेल फॉर पंजाब लिखी ब्रांडेड रैपर में नकली शराब का भंडाफोड़!

वैशाली: शहर के गुदरी बाजार के पीछे, पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 21 में फिनाइल बनाने की आड़ में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. यह कार्रवाई नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की.

Patna : एटीएम में अचानक सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!

पुलिस ने मौके से फिनाइल, शराब पैकिंग मशीन, ब्रांडेड शराब रैपर, शराब की खाली बोतलें, होम्योपैथिक दवा की खाली बोतलें, ड्राम और एक ड्राम तैयार विदेशी शराब बरामद की. मौके से दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी में अंकित कुमार सिंह (चंदन कुमार सिंह के पुत्र, घटारो टोला) और रोहित कुमार (बैद्यनाथ ठाकुर के पुत्र, घटारो गांव) शामिल है.

Munger : मीडिया में वायरल हुआ पिता-पुत्र और पुलिस का विवाद!

नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पुलिस ने सभी सामानों को जप्त कर नगर थाने लाया. बरामद की गई शराब रैपर पर “सेल फॉर पंजाब” लिखा हुआ था.

Aurangabad : नक्सली प्लान फेल, CRPF और पुलिस ने बरामद किया 2.5 KG का IED बम!

जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब कारोबारियों ने फिनाइल बनाने का बहाना बनाकर मकान किराए पर लिया था. आसपास के लोगों के अनुसार, फिनाइल की मांग पर ये लोग थोक रेट पर फिनाइल उपलब्ध कराते थे. मकान मालिक और अन्य लोगों को रूम के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता था.

Jamui : दबंगों ने मजदूर को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल!

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. यह कार्रवाई नकली शराब उत्पादन और बिक्री के खिलाफ सख्त कदम मानी जा रही है.

Munger : छात्रा से मालिश, शिक्षक बोले- ‘थोड़ा हाथ पैर दबा दी तो क्या हुआ!

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.