Advertisement

Video मजनू बने गुरु जी! अब कान पकड़कर मांग रहे हैं माफी

कुशीनगर: कुशीनगर में चल रहे ऑपरेशन मजनू में एक गुरु जी भी फंस गए . कोचिंग चलाने वाले गुरूजी अपनी छात्राओं को छूकर उन्हें आशीर्वाद देते थे लेकिन छात्राएं इसे बरदाश्त कर लेती थीं. लेकिन जब कुशीनगर एसपी ने कॉलेज में जाकर छात्राओं का हौंसला बढ़ाया तो छात्राओं ने गुरू जी की हरकत के बारे में बताया .फिर क्या था पुलिस ने तत्काल गुरु जी को हिरासत में लिया तो गुरू जी कान पकड़कर माफी भी मांगने लगे . गुरू जी ने सभी को अपनी बहन बेटी मानने की कसम भी खाने लगे .

Vaishali : लोन के नाम पर जालसाजी, गरीब महिलाओं के आंखों में आंसू!
Health Tips: क्यों जरूरी हैं ये 4 ड्राई फ्रूट्स?

दरअसल कुशीनगर पुलिस ने जिले में स्कूल कॉलेज के आसपास मंडराने वाले और महिलाओं और छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मजनू शुरू किया है .इस अभियान में अब तक लगभग 300 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं .पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे और उनके परिजनों से माफी मंगवाने के बाद रिहा किया है .

इस अभियान के कारण पहले छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी को नजरअंदाज करने वाली छात्राएं अब मुखर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहीं हैं जिसके बाद शोहदों पर कार्यवाही हो रही है .कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्र कॉलेज में जाकर छात्राओं संवाद कायम कर थे हैं और छात्राओं को बिना डर और संकोच के आगे आकर अपनी बात कहने को प्रेरित कर रहे हैं .

इसके बाद अब छात्राएं मुखर होकर अपने साथ होने वाली घटनाओं की शिकायत कर रहीं हैं .कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हेतिमपुर में कोचिंग चलाने वाले शिक्षक की शिकायत की . छात्रा ने बताया कि गुरु जी रोज आशीर्वाद देने के बहाने उन्हें बैड टच करते हैं .शिकायत करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कोचिंग चलाने वाले गुरु जी को गिरफ्तार किया तो उनके होश उड़ गए . गुरू जी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे और सभी लड़कियों को अपनी बहन मानने की बात करने लगे . फिलहाल तो गुरू जी को पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ तो दिया है लेकिन इस घटना ने गुरू शिष्य परंपरा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है .पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया छात्राओं की शिकायत पर छह लोग हिरासत में लिए गए हैं जिन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है .एसपी ने कहा कि कुशीनगर में महिलाओं और लड़कियों को छेड़ने या उनपर अश्लील कमेंट करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा .