Advertisement

Politics : नित्यानंद राय का गुस्सा LIVE कैमरे पर, विधायक हुए हैरान!

सीतामढ़ी: राजनीति के मंच पर कब कौन-सा सीन बन जाए, यह कोई नहीं जानता. सीतामढ़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार के बीच कुछ ऐसा ही हुआ.

Bihar : CM ने पितृपक्ष मेला तैयारियों का लिया जायजा, 13 नई योजनाओं की सौगात!

मंच पर जब विधायक मिथिलेश कुमार जोर-जोर से नारा लगा रहे थे – “मोदी जी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” – तभी उनका मूड बदल गया और उन्होंने अपनी तरफ से नया नारा जोड़ दिया. बस, यहीं से मामला बिगड़ गया.
नित्यानंद राय नाराज़ हो गए और सीधे कैमरों के सामने विधायक के हाथ से माइक छीन लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने वह माइक पास खड़े दूसरे नेता को थमा दिया.

Politics : महंगाई, बेरोज़गारी छोड़ सत्ता पक्ष कर रहा माँ के नाम पर राजनीति!

पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. मंच पर अचानक हुए इस ‘माइक युद्ध’ से कार्यकर्ता भी हैरान रह गए.

Politics : 17 दिन, 1400 किमी और लाखों की भीड़ – ऐतिहासिक बनी यात्रा!

भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार की पहचान वैसे भी एक “बातूनी नेता” के तौर पर होती है. माइक छिन जाने के बाद भी वे चुप नहीं रहे. बताया जा रहा है कि मंत्री जी ने मंच पर ही उन्हें फटकार लगाई.

Jamui : समाहरणालय बना अस्थायी स्टेशन – कागजात के लिए फर्श पर सोते ग्रामीण!

अब यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया मसाला बन चुका है. विपक्ष इसे लेकर भाजपा में भीतरखाने की तनातनी बता रहा है, तो समर्थक इसे “अनुशासन का सबक” कह रहे हैं.

Motihari : तेज रफ्तार बनी आफत, दो दर्जन से ज्यादा घायल!

खैर, जो भी हो, मंच पर नित्यानंद राय का यह गुस्सा और विधायक का मायूस चेहरा सोशल मीडिया पर लोगों को खूब मनोरंजन करा रहा है.