Advertisement

Vaishali : बिहार की राजनीति में नया ट्रेंड – नेता खुद नहीं, जीजा जी बताते हैं अगला मुख्यमंत्री कौन होगा!

वैशाली के हाजीपुर में LJP(R) के सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती जी कैमरे के सामने वैसे बोले जैसे बच्चे परीक्षा में “सब पढ़ के आया हूँ” बोलते हैं. उन्होंने कहा – “बिहार की जनता ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में चिराग पासवान को स्वीकार कर लिया है.”

Samastipur : आरजेडी नगर अध्यक्ष के बेटे की हत्या, पुलिस ने जांच शुरू की!

अब जनता कब, कहां और किस स्टांप पेपर पर ये लिख के दे गई, ये तो अरुण जी ही बता सकते हैं.
लेकिन दावा बड़ा है – आने वाले 1–2 दशक तक बिहार की राजनीति में बस चिराग ही चिराग होंगे.

Politics : रैली की जगह राहुल ने क्यों चुनी पदयात्रा? — पीछे है बड़ा सियासी दांव!

LJP(R) की ‘नव संकल्प यात्रा’ भी खूब चल रही है. आरा से चली ये पॉलिटिकल बस राजगीर, छपरा, गया होते हुए अब 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जहां चिराग पासवान “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का नारा देंगे और जनता से आशीर्वाद लेंगे.

Politics : भाजपा के हमले का जवाब, कांग्रेस ने PM का किया पुतला दहन!

यानी राजनीति का अगला पड़ाव – आशीर्वाद यात्रा या फिर “CM इन वेटिंग शो
अब देखना ये है कि जनता वाकई पासवान साहब को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाती है या ये बयान सिर्फ जीजा साले का “पारिवारिक प्रमोशन पैकेज” है.