Advertisement

Motihari : साइबर कैफे पर पुलिस का छापा… विदेशी करेंसी और रोलेक्स घड़ियाँ बरामद!

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर कैफे संचालक भूषण चौधरी के घर पर बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में संदिग्ध सामान मिला है, जिसमें कई देशों की करेंसी, 5 विदेशी रोलेक्स घड़ी, 98 आधार कार्ड, 8 ड्राइविंग लाइसेंस, 16 वोटर कार्ड, 6 श्रम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, एक चेकबुक, 9 स्कैनर और कई अहम दस्तावेज शामिल हैं.

Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ… इंसान बना शिकार!

पुलिस इस मामले के मास्टरमाइंड आलोक कुमार की तलाश में जुट गई है. शुरुआती जांच में विदेशी मुद्रा और दस्तावेजों के लेन-देन को टेरर फंडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

Jamui : गणेश विसर्जन बना बवाल, आधा दर्जन घायल!

गौरतलब है कि भूषण चौधरी और उसके बेटे गोलू कुमार को पहले भी यूपी पुलिस संदिग्ध फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों फिलहाल यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं. सूत्रों के अनुसार, पिता-पुत्र से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से यह छापेमारी की.

Motihari : कार में जा रहे थे लूटने… लेकिन पहुंच गए सीधा जेल में!

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर कैफे से मिले दस्तावेज और विदेशी लेन-देन के कागजात की जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस ने आधिकारिक बयान देने से परहेज़ किया है.

Sheohar : जिस लाठी से हुई थी हत्या… उसी गवाही ने दिलाई उम्रकैद की सजा!

इस कार्रवाई के बाद भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों और टेरर फंडिंग नेटवर्क को लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.