Advertisement

Lakhisarai : हजारों सपनों के सहारे थे गगन सर… आज वही सपने मोमबत्ती की रोशनी में रो रहे हैं!

लखीसराय: बिहार फिजिकल एकेडमी के संचालक गगन कुमार केवट की असामयिक मौत ने पूरे लखीसराय को गहरे शोक में डूबो दिया है. सड़क हादसे में उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही शहर से लेकर गांव तक मातमी सन्नाटा फैल गया.

Jamui : नीतीश और दोस्तों का घर बना खजाना हाउस, पुलिस ने खोला बड़ा सरप्राइज बॉक्स!

गगन सर केवल एक प्रशिक्षक नहीं थे, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की किरण थे. उन्होंने हजारों युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिकल फिटनेस सिखाकर पुलिस और सुरक्षा बलों में जाने का रास्ता दिखाया था. उनकी प्रेरणा से अनगिनत युवाओं ने अपने सपनों को पंख लगाया.

Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!

शुक्रवार की शाम लखीसराय बाजार का नजारा बेहद भावुक कर देने वाला था. हजारों की भीड़ हाथों में मोमबत्तियां और गगन सर की तस्वीर लिए सड़कों पर उतरी. जब भीड़ ने एक स्वर में नारे लगाए—“जब तक सूरज-चांद रहेगा, गगन सर का तेरा नाम रहेगा… गगन सर अमर रहें”—तो वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी.

Bihar : सात साल साथ, अब चुप्पी की जेल… ज्योति सिंह का लेटर, इंटरनेट का नया शो!

कैंडल मार्च केआरके हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर शहीद द्वार तक पहुंचा. वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेताओं, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने गगन सर के योगदान को याद किया.

Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!

हलसी-सिकंदरा मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि उन हजारों युवाओं की जिंदगी में अंधेरा भर दिया, जिनके सपनों को गगन सर रोशनी देते थे.

Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!

आज लखीसराय, जमुई और शेखपुरा जिले के हर युवा के दिल से सिर्फ यही आवाज उठ रही है—
“गगन सर, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.”

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.