Advertisement

Patna : सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, ISI कनेक्शन का दावा!

पटना: राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें न्यायालय को निशाना बनाने की बात कही गई. पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पुष्टि की है कि धमकी का ईमेल मिला है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Bihar : CM नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक—महिलाओं को 2 लाख तक की मदद!

प्राप्त मेल में लिखा गया है कि बिहार से तमिलनाडु जाने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ने के कारण वहां की स्थानीय जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है. इसी को लेकर साजिशकर्ताओं ने धमकी दी है कि कोर्ट परिसर में 4 RDX ILEDs लगाए गए हैं. मेल में यह भी दावा किया गया है कि इस पूरे अभियान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का सहयोग प्राप्त है.

Kishanganj : चार राज्यों में आयकर की बड़ी रेड! 40 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों के दस्तावेज जब्त!

धमकी का मेल सामने आने के बाद अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई. सुरक्षा के लिहाज से सभी न्यायाधीशों को उनके चैंबर से बाहर निकाला गया और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है.

Politics : PM मोदी पर अपशब्द, पटना में लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर की वारदात!

पुलिस साइबर सेल मेल के स्रोत और प्रेषक का पता लगाने में जुट गई है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि किसी भी तरह की आशंका को टाला जा सके. फिलहाल प्रशासन ने कहा है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी.

Rohtas : बिहार में स्टेज डांस बना गैंगस्टर शो!

इस धमकी ने न केवल न्यायिक व्यवस्था बल्कि पूरे शहर को चिंता में डाल दिया है. लोग इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मान रहे हैं.