Advertisement

Munger : हथियार, गैंग और साज़िश, लखीसराय का कुख्यात गैंग धराया!

मुंगेर: पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए लखीसराय जिले के कुख्यात टिट्टू धमाका गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!

एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टिट्टू धमाका गैंग के तीन सदस्य नीले रंग की बाइक से अवैध हथियार खरीदने मुंगेर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पूरबसराय थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल की टीम ने तेलिया तालाब के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की. इसी दौरान बाइक पर सवार तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया.

Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुनचुन धमाका उर्फ मुनचुन सिंह (शेखपुरा निवासी), शिवम कुमार सिंह उर्फ गुलशन कुमार और मुकुल आनंद (दोनों लखीसराय निवासी) के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मुनचुन और शिवम के खिलाफ पहले से ही शेखपुरा और लखीसराय जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar : आतंकी अलर्ट के बीच बोधगया के महाबोधी मंदिर में गिरा ड्रोन, हडकंप!

एसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी अवैध हथियार खरीदकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनका आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा रहा है और पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त पाए गए हैं.

Bihar : नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, मोतिहारी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित!

फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने कहा कि इनसे पूछताछ के बाद इनके आपराधिक नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.