Advertisement

Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!

बिहार में इस समय नेता जी जनता से कम और मीम बनाने वालों से ज़्यादा मिल रहे हैं. ताज़ा मामला सामने आया है ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार का, जिनका वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही मंत्री जी जनता से मिलने पहुँचे, लोग तालियों से नहीं बल्कि विरोध के नारों से उनका स्वागत करने लगे. अब बेचारे श्रवण कुमार जी ने भी सोचा होगा – “हम तो आए थे वोटर भाई-बहनों का हालचाल लेने, ये तो उल्टा ही हाल कर दिए!”

Politics : राजनीति संग धर्म का मेल – राहुल गांधी ने सीता मंदिर में की विशेष पूजा!

भीड़ का गुस्सा देखकर मंत्री जी ने ऐसा स्प्रिंट लगाया कि ओलंपिक खिलाड़ी भी पानी माँग ले. मज़ेदार बात ये रही कि दौड़ते-दौड़ते मंत्री जी को अपनी धोती भी संभालनी पड़ी. नज़ारा ऐसा लग रहा था मानो कहीं धोती गई तो पूरी इज़्ज़त भी साथ चली जाएगी!

Bihar : नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, मोतिहारी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित!

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मज़े ले रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं –
“ये है जनता का असली ग्राउंड रिपोर्ट कार्ड.”
“मंत्री जी, अगली बार पैंट पहनकर जाइए, दौड़ने में आसानी होगी.”

Bihar : आतंकी अलर्ट के बीच बोधगया के महाबोधी मंदिर में गिरा ड्रोन, हडकंप!

जब इस मामले पर पत्रकारों ने मंत्री श्रवण कुमार से पूछा तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से कहा –
हम तो जनता से मिलने गए थे, अब कौन विरोध करता है कौन नाराज़ है, ये वही जाने.

Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!

यानी साफ है – जनता गुस्से में हो या मंत्री जी पसीने में, बिहार की राजनीति इस वक्त ड्रामे और कॉमेडी का कॉम्बो पैक बनी हुई है.