Advertisement

Lakhisarai :खेलों का जश्न – जब लखीसराय ने किया एशिया कप का स्वागत!

लखीसराय: हीरो एशिया कप 2025 की गौरव यात्रा सोमवार देर शाम लखीसराय पहुँची. बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र और मुंगेर के कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह ने बैंड-बाजे और पारंपरिक स्वागत के बीच ट्रॉफी का अनावरण किया.

Bagaha : मौत से मुलाक़ात की गारंटी देता है यह सरकारी अस्पताल!

जैसे ही ट्रॉफी बालिका विद्यापीठ पहुँची, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने जोश और उत्साह से इसका स्वागत किया. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. छात्राओं ने गणेश वंदना और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.

Lakhisarai : कमीशन नहीं, आंदोलन ही सही!

इस मौके पर कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि दूसरी बार राज्य को एशिया कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है. उन्होंने बच्चों और युवाओं से खेल को करियर बनाने और अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की अपील की.

Rohtas : प्यार या क़त्ल? लव स्टोरी बनी जनाज़ा!

डीएम मिथिलेश मिश्र और कमिश्नर ने संयुक्त रूप से हॉकी का शो मैच खेलकर खेल भावना का संदेश दिया. इस अवसर पर डीईओ यदुवंश राम, वरीय उप समाहर्ता रवि कुमार, डीपीओ नीलम राज और बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य कविता सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Kaimur : चुनाव से पहले ‘वोटर मर्डर’!

गौरतलब है कि हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर (नालंदा) में होगा. फाइनल मैच के विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी को बिहार के अलग-अलग जिलों में ले जाकर प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि खेल के प्रति उत्साह बढ़े.

Bihar : सरकारी नौकरी से पेट नहीं भरा, रिश्वत बन गई ‘आमदनी’!

कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी यात्रा लखीसराय बाजार से होते हुए खेल भवन पहुँची और मंगलवार सुबह इसे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा शेखपुरा जिले के लिए रवाना किया जाएगा.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.