शिवहर: गुरुवार की शाम खेल भवन में हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया.डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने ट्रॉफी के आगमन को यादगार बनाया.
Bihar : गया का पितृपक्ष मेला अब डिजिटल – एक क्लिक और हो जाएगा पिंडदान!
कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल और स्थानीय खिलाड़ी हॉकी स्टिक से बॉल पास कर खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन किया.जिले के छात्रों, नागरिकों और खेल संघों के प्रतिनिधियों ने भी इस ऐतिहासिक मौके पर अपनी सहभागिता दर्ज की.
Politics : पूरा लखीसराय सड़कों पर… राहुल गांधी की रैली में जोश हाई!
बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राज्य खेल अकादमी, राजगीर में मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन किया जा रहा है.इस आयोजन में एशिया की प्रमुख हॉकी टीमें भाग लेंगी.
Jamui : सांप काटने पर डॉक्टर की जगह तांत्रिक की एंट्री!
डीएम ने कहा, “हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है.ट्रॉफी गौरव यात्रा से जिले के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा.”
Rohtas : सवालों से बचने के लिए मंत्री जी का अनोखा तरीका!
इस अवसर पर डीसीसी बृजेश कुमार, सिविल सर्जन दीपक कुमार, डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि, बीडीओ मोहम्मद राईल, अमित सौरभ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
अजय मिलन – शिवहर
Leave a Reply