Advertisement

‘स्वच्छ पटरी’ अभियान के तहत स्टेशन और आसपास की सफाई पर जोर

स्वच्छता अभियान

मुरादाबाद से बड़ी खबर — “स्वच्छता पखवाड़ा -2025” के तहत आज मुरादाबाद मंडल में “स्वच्छ पटरी” विषय पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान दिनांक 01 अक्टूबर 2025 से पूरे मंडल में विभिन्न विषयों के आधार पर निरंतर चलाया जा रहा है. 07 अक्टूबर 2025 को अभियान के सातवें दिवस पर रेलवे ट्रैक और स्टेशन यार्ड को साफ-सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से मंडल स्तर पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

स्टेशन यार्ड और रेलवे ट्रैक पर चला सफाई अभियान
मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों — हरिद्वार, बरेली, देहरादून, रूड़की, शाहजहांपुर, रामपुर, हापुड़, हरदोई, योगनगरी ऋषिकेश और मुरादाबाद — में स्टेशन यार्ड, रेल पथों और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. रेलवे कर्मियों ने नालियों की सफाई, कचरा निष्कासन और रेलवे ट्रैक पर जमी गंदगी को हटाने का कार्य किया, इस दौरान स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.

चलाया गया जनजागरूकता अभियान
अभियान के तहत यात्रियों को रेलवे परिसर और गाड़ियों में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु बैनर, पोस्टर और घोषणाओं के माध्यम से जागरूक किया गया. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे कचरा, प्लास्टिक, बोतलें या अन्य अपशिष्ट रेलवे ट्रैक या खिड़कियों से बाहर न फेंकें, बल्कि उन्हें निर्धारित डस्टबिन में ही डालें.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों से बाहर फेंका गया कचरा स्टेशन यार्ड की नालियों को जाम कर देता है और सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है.

स्वच्छ रेलवे ट्रैक, स्वच्छ भारत की दिशा में कदम
रेलवे विभाग ने बताया कि यह अभियान रेलवे ट्रैक को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अभियान के दौरान रेलवे कर्मियों, सफाईकर्मियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर स्टेशन यार्ड और ट्रैक को पूरी तरह साफ किया.

आने वाले दिनों का कार्यक्रम
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है —
08 अक्टूबर 2025: “स्वच्छ परिसर” विषय पर अभियान
09 अक्टूबर 2025: “स्वच्छ आहार” विषय पर अभियान
रेलवे प्रशासन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता और यात्रियों को “स्वच्छ रेलवे – सुरक्षित यात्रा” के संदेश से जोड़ना है.

इसे भी पढ़े- विकास और व्यापार दोनों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता: कपिल अग्रवाल