Advertisement

Jahanabad : दाखिल-खारिज के नाम पर ₹5000 की रिश्वत, राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार!

जहानाबाद: बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को जहानाबाद के पुराना अंचल कार्यालय से एक राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

Bihar : SIR विवाद – सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगी 3.66 लाख वोटर्स की जानकारी!

निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी कर आरोपी कर्मचारी को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए पटना ले गई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Gayaji : ऐसा नज़ारा आपने शायद ही कभी देखा होगा — चांदनी में जगमगाता महाबोधि मंदिर!

डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि जहानाबाद सदर प्रखंड के पिंजौर गांव निवासी पुष्कर कुमार, जो कि एक सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी हैं, ने शिकायत की थी कि दाखिल-खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी ₹5000 की रिश्वत मांग रहा था. शिकायत के अनुसार, रिश्वत न देने पर पुष्कर कुमार को पिछले एक साल से अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर किया जा रहा था.

Politics : नीतू सिंह अपनी ही विधानसभा में घिर गईं… जनता ने सुनाई खरी-खोटी!

शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व गुप्त जांच (रेकी) की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद आज सुबह टीम ने मौके पर पहुंचकर अविनाश कुमार अनिल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

Politics : वैशाली में ओवैसी का विवादित बयान… बिहार पुलिस बहादुर नहीं, हिजड़ा है!

डीएसपी गौतम कृष्ण ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने संकेत दिया कि रिश्वत की रकम का हिस्सा वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था, जिसकी जांच जारी है.

Politics : तेजस्वी बोले — बिहार को चाहिए शेर जैसा मुख्यमंत्री, भीख मांगने वाला नहीं!

पीड़ित पुष्कर कुमार ने बताया कि वे पिछले एक साल से अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बिना पैसे काम नहीं हो रहा था. अंततः उन्होंने निगरानी विभाग से शिकायत की और आज न्याय मिला.

Politics : राजद बोले- ‘NDA नौ दो ग्यारह’, NDA जवाब दे रहा है- ‘25 से 30 नरेंद्र और नीतीश!

इस गिरफ्तारी के बाद अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचकर रिश्वतखोर कर्मचारी को देखने जुट गए.

गौरव कुमार, जहानाबाद.