Advertisement

रामकोला में भव्य पहलवान मुकाबला और भक्तों के लिए विशाल भंडारा

रामकोला: सनातन विश्व दर्शन मंदिर, रामकोला में रविवार को श्री परमहंस परमानंद जी महाराज के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर भव्य सत्संग, विशाल भंडारा और कुश्ती दंगल का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मंदिर के संचालक रंगनाथ महाराज जी के नेतृत्व में किया गया.


विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओम बाबा, श्री परमहंस आश्रम अनसूया चित्रकूट के ब्रह्म देवानंद, तथा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया.


दंगल में देखने को मिले रोमांचक मुकाबले

दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने दमखम और कुश्ती कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया. मैदान में तालियों की गूंज और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

कुश्ती परिणाम इस प्रकार रहे:

  • मुकेश यादव (प्रेम नगर) ने मोहम्मद (देवतहा) को पटकनी दी.
  • पन्ने लाल पहलवान (कोटवा) ने राजू पहलवान (सिसवा) को हराया.
  • शुभम (सोनीपत) ने मंगेश (पडरौना) को पराजित किया.
  • अंकुश (चरघरवा) ने रिजवान (रामकोला) को पटकनी दी.
  • विश्वजीत (कोहरगढ़ी) ने सुमित (जहगीराबाद) को मात दी.

सफल संचालन और रेफरी दल

दंगल का संचालन सत्यपाल गोविन्द राव ने किया, जबकि धनंजय सिंह पहलवान और जयंती यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई.
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने में स्थानीय समिति और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


भव्य भंडारा और श्रद्धा का माहौल

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, एडवोकेट संजीव सिंह, विजेंद्र गोविन्द राव, राजीव सिंह, सूरज गोविन्द राव (मंडल अध्यक्ष), राजेश राव (टेकुआटार मंडल अध्यक्ष), मनोहर गुप्ता सहित क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.

अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. भक्तों ने कुश्ती दंगल का भरपूर आनंद लिया और परमहंस परमानंद जी महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की.

रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज

ये भी पढ़े- GST उपहार कार्यक्रम से BJP ने समझाया आत्मनिर्भरता का महत्व