Advertisement

Politics : मधुबनी के घर का देहाती स्वाद और तेजस्वी यादव की जमीन से जुड़ी झलक!

मधुबनी: चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का देहाती अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. तेजस्वी ने मिट्टी के चूल्हे पर बनी मड़ुआ की रोटी और साग का आनंद लेते हुए वीडियो साझा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे मधुबनी के एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे, जहां महिला खाना बना रही थी.

Detail Survey: कहां से कौन जीत रहा है, किसको कितनी सीटें?

वीडियो में तेजस्वी खाना खाने के बाद महिला से बातचीत करते हैं और उसके पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चूल्हे की आंच में सिकी रोटी में माटी की महक, मिठास, स्वाद और अपनेपन की गर्माहट होती है.”

Bihar : 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार, सीएम नीतीश ने DBT के जरिए महिलाओं को किया आर्थिक रूप से सशक्त!

यह वीडियो लगभग 1 मिनट 8 सेकेंड का है और इसमें तेजस्वी का ग्रामीण परिवेश में सहज और पारंपरिक रूप देखने को मिला. उनका यह कदम ग्रामीण जनता के बीच सशक्त संवाद और नजदीकी बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Politics : चुनाव से पहले बंपर झटका! परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने छोड़ा JDU, आज होंगे RJD में शामिल!

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव से पहले इस तरह के दृश्य नेताओं को जनता के करीब लाने और उनकी छवि को धरती से जोड़ने में मदद करते हैं. तेजस्वी यादव का यह देहाती अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का सकारात्मक ध्यान खींच रहा है.