Advertisement

‘अखिलेश जी, सपने देख रहे हैं, सरकार पर जनता का भरोसा’

मुरादाबाद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मुरादाबाद में थे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेपाल सरकार के तख्तापलट वाले बयान पर व्यंगात्मकता भरे लहजे में जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव सपना देख रहे है. भारत में लोकतंत्र की जडे बहुत मजबूत हैँ. जनता अपने विश्वास पर सरकार को चुनती हैँ. चाहे केंद्र की मोदी सरकार 2024 में चुनी गई हो या 2022 की प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की. जनता का उसे विश्वास और भरोसा हासिल है.सपा का कार्य समाज में अनिष्तता पैदा करना या जनता को भड़काना है.ये कार्य न ही लोकतंत्र के हित में है और न ही देशहित में. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहेब के संविधान की ताकत से ही हम सबको राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा का अवसर मिला है. सपा के बयानो को जनता बखूबी समझ चुकी हैँ और अब जनता इनकी बातों में नहीं आने वाली..

मुरादाबाद: युवक चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस-स्थानीय लोग रहे परेशान

बरेली में फ़िल्म स्टार दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की करी निंदा

प्रदेश अध्यक्ष ने बरेली में बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की कडे शब्दों में निंदा की और उम्मीद जताई की जल्द ही अपराधीयो की धरपकड़ कर उन्हें उचित सज़ा मिलेगी. इस प्रकार की घटना न हो सरकार इसका पूरा प्रयास करती है. उम्मीद जताई की सरकार अवश्य ही जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर उचित कार्य वाही करेगी. प्रदेश सरकार का अपराध और अपराधीयो के प्रति कठोर दृष्टिकोण रहा है और वो हमारे एक्शन में भी दिखाई देगा…

प्यार जताने में लड़कियां क्यों करती हैं देरी? यही कारण लड़के करते हैं प्रपोज

बीजेपी सरकार सबका साथ-विश्वास और विकास के फॉर्मूले पर कार्य कर रही है

सपा का एजेंडा हमेशा से समाज को जाति-भाषा और क्षेत्र के नाम पर बाँटने का और कमजोर करने का रहा हैँ. आज देश संगतीठ होकर मोदी व योगी जी के साथ खड़ा है. सपा का प्रदेश की राजनीति में अब कोई स्थान नहीं रहा है. सरकार सबका साथ. सबका विकास और सबका विश्वास के फॉर्मूले पर आगे बढ़ रहे है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सपा जातिवादी और परिवारवादी है. जनता सब जानती और समझ चुकी है व कई अवसरो पर इन्हे बेनकाब कर चुकी है.

मुरादाबाद से ब्रह्म प्रकाश की रिपोर्ट