Advertisement

सेक्स रैकेट : Nude डांस कर रही थीं लड़कियां और…!

भागलपुर: जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत वास्तु विहार फेज 1 कॉलोनी में रविवार रात अश्लीलता का नंगा नाच सामने आया. कॉलोनी के एक फ्लैट में झारखंड के साहिबगंज से लाई गई दो युवतियों से आठ युवकों द्वारा नग्न डांस कराया जा रहा था. रात करीब 10 बजे कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने तेज आवाज और संदिग्ध गतिविधियों को देख डायल 112 को सूचना दी.

सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट में छापेमारी की. फ्लैट के अंदर दो युवतियां नग्न अवस्था में अश्लील डांस करती पाई गईं, जबकि आठ युवक वहां मौजूद थे. पुलिस को देखते ही छह युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो युवक को पकड़ लिया गया.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

छापेमारी के दौरान फ्लैट से अवैध विदेशी शराब की खाली बोतलें, कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई.वहीं पूछताछ में लड़कियों ने दीपक कुमार का नाम बताया कि वही हमलोगों की बुकिंग करवाते हैं. सूत्रों के अनुसार पता चला कि लोदीपुर व सबौर थाना क्षेत्र में देह व्यापार के लिए महिलाएं विभिन्न स्थानों पर कमरा किराए पर लेकर देह व्यापार करवाने का गोरखधंधा करते हैं. वहीं डायल 112 द्वारा बाईपास थाना को सूचना दी गई, लेकिन बाईपास थाना पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद दो युवकों और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया.

डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है, और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा खुद इसी कॉलोनी में किराए पर रह रहे हैं, फिर भी उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं मिली. पुलिस की देर से कार्रवाई और थाना अध्यक्ष की निष्क्रियता पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट