Advertisement

Aligarh : हैवान बना पिता! 15 दिन की बच्ची को जमीन पर पटककर कनिर्मम हत्या

Aligarh: Father turns monster! 15-day-old girl brutally murdered by throwing her on the ground

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के कठपुला से ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक नशेड़ी पिता ने अपनी मात्र 15 दिन की नवजात बेटी को नशीले नशे में क्रोधित होकर जमीन पर पटक-पटककर हत्या कर दी। मां ने सुबह बच्ची को मरा पाया तो पुलिस को सूचना दी।

नशे का जहरीला असर: रात में हत्या, सुबह मां को पता चला

कठपुला निवासी रानी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। वह अपने नशेड़ी पति मुकारी के साथ अलीगढ़ में रहकर मेहनत-मजदूरी करती हैं। रानी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात मुकारी नशीली सुलोचना पीकर घर लौटा। उसने कुप्पी में नशा परोसकर पीना शुरू किया। रानी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। रानी सो गईं।

सुबह जब रानी ने अपनी 15 दिन की बेटी को जगाने की कोशिश की तो बच्ची की आंखें बंद थीं और सांसें थम चुकी थीं। “बेटी को उठाने की कोशिश की, आंखें नहीं खुलीं। तभी शक हुआ कि पति ने हत्या कर दी,” रानी ने पुलिस को बताया। उसने आसपास के लोगों को जगाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस का त्वरित ऐक्शन: पिता गिरफ्तार, शव पोस्टमॉर्टम को

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हत्यारे पिता मुकारी को मौके से ही हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामले की गहन जांच में जुट गई है।

क्षेत्राधिकारी नगर का बयान: चोट के निशान स्पष्ट नहीं

क्षेत्राधिकारी नगर मयंक पाठक ने बताया, “16 जनवरी 2026 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कठपुला पुल के पास 15 दिन की बच्ची की मौत की सूचना मां रानी ने दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बच्ची के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं दिखे। जांच जारी है।”

नशे और गरीबी का दर्दनाक अंत

यह घटना नशे की लत और गरीबी के घिनौने मेल को दर्शाती है। मजदूर पति-पत्नी के घर जन्मी मासूम बेटी को उसके ही पिता ने नशे में क्रोधित होकर मार डाला। समाज और प्रशासन के सामने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सवाल खड़ा हो गया है।

रिपोर्ट: आशीष वार्ष्णेय, अलीगढ़

यह भी पढ़ें – नालंदा बना सौर क्रांति का सुपरपावर: DM का बड़ा ऐलान- अब बिजली बिल होगा ZERO