Advertisement

Mathura : पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका, पति व हिस्ट्रीशीटर साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Wife strangled and thrown in field, husband and history-sheeter accomplice arrested in encounter

मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने 15 दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके शातिर साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात बरेली हाईवे बाईपास पर हुई मुठभेड़ में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण

बीते 28 दिसंबर 2025 को थाना रिफाइनरी क्षेत्र के रांची बांगर से करनावल रोड पर गेहूं के खेत में करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों से मृतका की पहचान अनीता पत्नी राकेश, निवासी फतेहपुरा (थाना बलदेव) के रूप में हुई।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार रात करीब 9:45 बजे बरेली हाईवे बाईपास पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त ललित उर्फ मंगल को पैर में गोली लगी और उसके साथी राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।​

हत्या की वारदात

पूछताछ में पता चला कि राकेश ने अपने दोस्त ललित के साथ मिलकर 27 दिसंबर की रात पत्नी अनीता की हत्या की साजिश रची। दोनों ने रांची बांगर रोड पर सुनसान खेत में ललित के हुड के कॉलर में लगे फीते से अनीता का गला घोंट दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में फेंककर फरार हो गए।

आरोपी का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार ललित उर्फ मंगल हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ मथुरा के थानों में लूट, हत्या प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट के 19 मुकदमे दर्ज हैं। राकेश पर भी हत्या व मुठभेड़ के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से बिना नंबर वाली HF डीलक्स मोटरसाइकिल, .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया।

पुलिस की भूमिका

इस सफल अनावरण में प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल, साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार, उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, रोहित उज्जवल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें – Lohri Celebration: लोहड़ी और गुरुद्वारे: ये परंपरा हर साल क्यों होती है खास!