Advertisement

Bihar News : CM का अचानक निरीक्षण! सचिवालय में किस बात पर नाराज हुए नीतीश कुमार?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की सुबह-सुबह अचानक पटना सचिवालय पहुंच गए, जिससे अधिकारियों में हलचल तेज हो गई. बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीएम के पहुंचने से कई विभागों के अफसर तुरंत सचिवालय में जुटे.

Bihar News : नीतीश फिर एक्शन में—महिलाओं को मिला आर्थिक बूस्टर!

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की अचानक समीक्षा की. खासकर विकास योजनाओं, लंबित फाइलों, और जनता से जुड़े कार्यों की प्रगति पर उन्होंने अफसरों से सीधे सवाल किए. बताया जा रहा है कि सीएम ने कई विभागों में धीमी गति से काम पर नाराजगी भी जताई.

Bihar News : जाग जाइए बिहार, आज से बढ़ेगी कंपकंपी वाली ठंड!

अचानक निरीक्षण को प्रशासनिक सख्ती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. सचिवालय के कर्मचारियों से लेकर वरिष्‍ठ अधिकारियों तक सभी को सुबह से ही सतर्क मोड में देखा गया. माना जा रहा है कि सीएम आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी ऐसे अचानक निरीक्षण कर सकते हैं.