Advertisement

Bihar News : मगध यूनिवर्सिटी ने मंत्री अशोक चौधरी को ‘आबादी आधारित भागीदारी’ पर D.Litt दी!

मगध यूनिवर्सिटी ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को D.Litt डिग्री से सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें ‘जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी’ विषय पर किए गए रिसर्च के आधार पर मिला. यह रिसर्च राजनीतिक विज्ञान और डेमोक्रेटिक गवर्नेंस से जुड़ा है.

Bihar News : ओलंपिक जर्सी में पदभार! बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का अनोखा अंदाज़!

अशोक चौधरी ने अपने अध्ययन के दौरान बाराचट्टी, इमामगंज सहित चार ब्लॉकों में जनसंख्या, सामाजिक ढांचे और प्रतिनिधित्व पर सर्वे कराया था. यूनिवर्सिटी ने इस रिपोर्ट को उत्कृष्ट मानते हुए उन्हें डिग्री प्रदान की.

Bihar News : गृहमंत्री बने और सम्राट का पहला वार… 400 माफिया की लिस्ट तैयार!

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीक्षांत समारोह में उन्हें D.Litt सौंपा. इसी कार्यक्रम में एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को भी डिग्री दी गई.

Bihar News : Politics या बदले की कार्रवाई? 20 साल बाद… राबड़ी देवी को घर खाली करने का आदेश!

मंत्री चौधरी ने कहा कि यह विषय आज की राजनीति और सामाजिक न्याय का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने बताया कि अब सभी विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से कन्वोकेशन करने का निर्देश दिया गया है, और मगध यूनिवर्सिटी में इन दिनों शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार दिखाई दे रहा है.

Bihar News : ओवैसी का समर्थन… नीतीश को राहत या नई चाल का इशारा?

कुलपति एसपी शाही की सक्रियता और यूनिवर्सिटी में रिसर्च को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की.