Advertisement

मुख्यमंत्री योगी का तोहफा बढ़ा Sugarcane Price, किसानों में खुशी की लहर!

कप्तानगंज (कुशीनगर): प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाछठ पर्व के शुभ अवसर पर गन्ने का मूल्य बढ़ाकर ₹400 प्रति क्विंटल कर दिया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय का प्रदेशभर के गन्ना किसानों और किसान संगठनों ने जोरदार स्वागत किया है.

उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सिद्धांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के इस किसान हितैषी फैसले को ऐतिहासिक करार दिया, उन्होंने कहा कि — “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दूरदर्शी और किसान-हितैषी कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि प्रदेश के सबसे बड़े उद्योग — गन्ना उद्योग — को नई ऊर्जा और स्थिरता प्रदान करेगा.” यह बातें उन्होंने सहकारी गन्ना विकास समिति रामकोला (खेतान) के चेयरमैन अम्बरीष राव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.

किसानों में खुशी की लहर
इंजीनियर सिद्धांत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष गन्ने का मूल्य न बढ़ने से किसानों में निराशा थी, लेकिन इस बार ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि से किसानों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है, उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 46 लाख गन्ना किसानों और उनके करोड़ों परिवारों को आर्थिक बल मिलेगा.

खेती में लौट आया विश्वास
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रुझान घट रहा था, लेकिन इस बार की मूल्य वृद्धि से किसानों में नया जोश और विश्वास लौट आया है, अब प्रदेशभर में गन्ना खेती को लेकर आशा और उत्साह का माहौल बन गया है.

घट तौल पर कड़ा रुख
जब उनसे चीनी मिलों में घट तौल और बढ़ती लागत से जुड़े सवाल पूछे गए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि “महंगाई के चलते गन्ना उत्पादन की लागत अवश्य बढ़ी है, लेकिन सरकार ने मूल्य वृद्धि कर किसानों के लिए नया रास्ता खोला है, अगर घट तौली की शिकायतें आईं, तो तौल काटा बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी.”

मुख्यमंत्री को धन्यवाद और बधाई
अंत में इंजीनियर सिद्धांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस किसान-हितैषी निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने अम्बरीष राव, शांतिश शाही (पंजाब), धनंजय गोविन्दराव (लक्ष्मीगंज), बंटी सिंह (हाटा), समीर सिंह व बबलू सिंह (छितौनी समिति) तथा भाजपा नेता राहुल गोविन्दराव के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को बधाई दी.

रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज

ये भी पढ़े- धान की नीलामी सड़कों पर प्रशासन मौन,Farmers है परेशान!