Advertisement

Vrindavan: प्रेमानंद महाराज से सपरिवार मिले महेंद्र नाथ पांडेय!

मथुरा/वृंदावन: धर्मनगरी वृंदावन इन दिनों अध्यात्म और राजनीति दोनों का संगम बनी हुई है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय अपने परिवार सहित पूज्य संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज जी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

संत दर्शन के दौरान आध्यात्मिक चर्चा
सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात पूर्णतः एकांतिक और आध्यात्मिक वातावरण में हुई. महेंद्र नाथ पांडेय ने लगभग एक घंटे तक प्रेमानंद महाराज से जीवन दर्शन, भक्ति मार्ग और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की, महाराज जी ने भाजपा नेता और उनके परिवार को आशीर्वाद देते हुए जीवन में शांति, सौभाग्य और सफलता की कामना की.

राजनीति से विराम लेकर अध्यात्म की ओर
महेंद्र नाथ पांडेय का यह वृंदावन दौरा पूरी तरह आध्यात्मिक और निजी बताया जा रहा है. राजनीतिक व्यस्तताओं से दूर रहकर उन्होंने संत के सान्निध्य में कुछ समय बिताया और जीवन के मूल्यों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया, यह मुलाकात इस बात का प्रतीक मानी जा रही है कि देश के शीर्ष राजनीतिक नेता भी मानसिक शांति और आत्मबल के लिए संत समाज की शरण में पहुंच रहे हैं.

Bihar Election : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील डांस वायरल — सफाई में बोले, सलमान-शाहरुख भी तो नाचते हैं!

महाराज जी के चरणों में नमन
दर्शन के बाद पांडेय ने कहा कि प्रेमानंद महाराज जैसे संतों का आशीर्वाद पाना जीवन का सौभाग्य है, उन्होंने महाराज जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि उनका आशीर्वाद समाज को धर्म, प्रेम और एकता की दिशा में प्रेरित करता है.

सोशल मीडिया पर चर्चा
महेंद्र नाथ पांडेय की इस आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, भक्तों और समर्थकों ने इसे “राजनीति से परे भक्ति का क्षण” बताते हुए खूब सराहा है.

इसे भी पढ़े- बुलंदशहर Chhath Puja से पहले DM-SSP ने Ghats पर किया निरीक्षण