Advertisement

Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!

गयाजी: गयाजी जंक्शन पर बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई में रेलवे पुलिस ने हावड़ा-कालका मेल ट्रेन से करीब दो किलोग्राम सोना बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह सोना बिस्किट के आकार के कई टुकड़ों में बैग में छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी हरिशंकर वर्मा को गिरफ्तार किया है.

Jahanabad : सरकारी नौकरी और रिश्वतखोरी — जहानाबाद में डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार!

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जीआरपी की रूटीन जांच के दौरान हुई. देर रात ट्रेन के एक कोच की तलाशी के दौरान एक यात्री संदिग्ध व्यवहार कर रहा था. शक होने पर जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में सोना मिला. जीआरपी ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर थाने लाया और आयकर विभाग को सूचना दी.

Bihar : स्टेज से कोर्ट तक… पवन-ज्योति की कहानी में अब नया मोड़!

जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया रेल थाने के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोना कोलकाता से कानपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा था.

Bihar : रईस खान गिरोह के ठिकाने से बरामद हुई AK-47 और सैकड़ों गोलियां, महिला भी गिरफ्तार!

गिरफ्तार हरिशंकर वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह बलिया में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. हालांकि पुलिस को शक है कि वह सोने की तस्करी के रैकेट से जुड़ा हुआ है. कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

Bihar : दरभंगा में जीजा-साला की अजब कहानी, पुलिस भी रह गई हैरान!

वहीं आयकर विभाग की टीम भी इस मामले में जांच कर रही है. विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि सोना कहां से आया, किस उद्देश्य से लाया जा रहा था और इसमें किन लोगों की भूमिका है. फिलहाल जीआरपी और आयकर विभाग की संयुक्त टीम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.