Advertisement

Vaishali : पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर छापेमारी! पिस्टल, राइफल और लाखों रुपये बरामद!

वैशाली: सराय थाना पुलिस ने पटना एयरपोर्ट थाना की मदद से सिसौनी प्रबोधी गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर पिस्तौल और करीब 5 लाख 2 हजार रुपये नगद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस व्यक्ति की है जिसे पहले पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर घूमते हुए पकड़ा गया था.

Bihar : दरभंगा में BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी की हत्या! पिता ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप!

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिवम कुमार है, जो स्थानीय धर्मदेव ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार शर्मा के घर का निवासी है. पुलिस ने इस छापेमारी में पिस्तौल, काले रंग का राइफल जैसा हथियार और देसी बंदूक की एयरगन, साथ ही 5,02,000 रुपये नगद बरामद किए. इस मामले में संतोष शर्मा और उनके पुत्र शिवम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Bagaha : धनहा सीरियल मर्डर के 3 हत्यारों को आखिरी सांस तक जेल – कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश!

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर शिवम कुमार को फर्जी गृह मंत्रालय आई कार्ड और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से मोबाइल, फर्जी प्रमाण पत्र, मोटरसाइकिल की चाबी और मिलिट्री ग्रीन रंग का कैबाग बरामद हुआ. मोबाइल में पाकिस्तानी झंडा लिए कई व्यक्तियों की तस्वीरें भी मिलीं, जिनमें इंडियन मुजाहिद्दीन जम्मू-कश्मीर का जिक्र था.

Gopalganj : घर के बाहर सोते समय बदमाशों ने बीडीसी पति को मारी गोली, गोरखपुर में जिंदगी और मौत से जंग जारी!

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और संभावित आतंकवादी या अपराधियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. गिरफ्तार शिवम कुमार और उसके पिता के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.