Advertisement

सहरसा: पिकअप पर लदा 42 कार्टून में 420 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद

  • एक कारोबारी गिरफ्तार
  • पिकअप भान जब्त
  • उत्पाद विभाग की कार्रवाई

सहरसा :- जिला उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव से एक पिकअप भान को जब्त किया. जिसकी तलाशी लिए जाने पर उक्त पिकअप भान में लदा 42 कार्टून कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया. मौके से ही एक कोरेक्स कारोबारी को गिरफ्त में लिया गया था. वहीं पिकअप भान भी जब्त कर ली गई थी.

उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव में कोरेक्स की एक बड़ी खेप पहुंची है. सूचना के बाद टीम गठित कर छापामारी की गई. छापामारी के दौरान उक्त गांव के निकट से एक पिकअप भान संख्या – बीआर 11 जीडी 5720 जब्त किया गया था. जिसकी तलाशी लिए जाने पर उक्त पिकअप भान में छिपा कर रखें गए 42 कार्टून में कुल 420 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया था. मौके से ही कोरेक्स कारोबारी सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, वार्ड नंबर – 29/30, कायस्थ टोला निवासी संजीव कुमार के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तार कोरेक्स कारोबारी को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *