Advertisement

Bihar Election: तेजस्वी पर राजीव प्रताप रूडी का जोरदार तंज

नई दिल्ली: भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकांश समीक्षकों ने भाजपा और एनडीए गठबंधन को बहुमत दिया है।

शादी से पहले जान लें अपने पार्टनर की ये 5 सोच, वरना हो सकती है बड़ी गलती!
गलत Relationship में रहना प्यार नहीं, खुद को धीरे-धीरे तोड़ना है

रूडी ने कहा, “17 में से 13 समीक्षकों ने भाजपा और NDA की सरकार को बहुमत दिया है। मेरे अनुसार इसका मुख्य कारण है कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव तथा नीतीश कुमार के बीच रहा। बिहार के लिए विकास की जो धारणा बनी थी, वह अब हकीकत में बदली है।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जातीय समीकरण भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, और इस बार “राजद और INDI गठबंधन के खिलाफ जातिगत समीकरण काम कर रहे हैं।”

राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रूडी ने कहा, “48 घंटे का समय है। इंतजार करें। उनकी बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि बहुमत NDA के पक्ष में है।”

उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड- रोहन त्यागी