Advertisement

Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मंगलवार को जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम इमामगंज सीट से मांझी की बहू दीपा कुमारी और बाराचट्टी सीट से समधन ज्योति देवी का है. इसके अलावा, टिकारी से अनिल कुमार, अतरी से रोहित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल कुमार मांझी और कुटुंबा से ललन राम को टिकट दिया गया है.

Bihar Election : हरिनारायण सिंह के नामांकन पर जदयू कार्यकर्ताओं का खुला विरोध!

पहले सीट बंटवारे में मांझी को सिर्फ 6 सीटें मिलने से नाराजगी की खबरें थीं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी नाराजगी को पीछे छोड़ते हुए उम्मीदवारों को सिंबल सौंपा और सोशल मीडिया पर लिखा –“विजयी भवः”.

Bihar Election : जेल से नामांकन? जानिए कैसे डिकेश सिंह ने मनेर सीट पर हलचल मचा दी!

मांझी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, माना कि हमें कम सीटें मिली हैं और कार्यकर्ताओं में असंतोष है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेल दें. NDA को मजबूत करना ही बिहार के सम्मान की रक्षा है.

Bihar Election : जहानाबाद में अरुण कुमार की घर वापसी, महागठबंधन पर किया कटाक्ष!

कार्यक्रम के दौरान मांझी ने बहू दीपा कुमारी और समधन ज्योति देवी को खुद पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि HAM बिहार की राजनीति में परिवार नहीं, परिश्रम और पहचान के दम पर आगे बढ़ेगी.

Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?

पहले मांझी ने संकेत दिया था कि अगर सीटें कम दी गईं तो वे चिराग पासवान की पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार उतार सकते हैं.
अब जब टिकटों की लिस्ट जारी हो गई है, तो माना जा रहा है कि मांझी ने फिलहाल एनडीए के साथ अपने रिश्तों को बनाए रखने का फैसला किया है.

Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!

बिहार के सियासी गलियारों में अब चर्चा है –क्या यह परिवारवाद का नया चेहरा है या मांझी की सियासी रणनीति का मास्टरस्ट्रोक?