Advertisement

Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?

लोक गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं. पटना के होटल चाणक्य स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में पार्टी नेता दिलीप जायसवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

Bihar Election : छठी बार मैदान में स्वीटी सिंह: क्या BJP तोड़ पाएगी किशनगंज का परंपरागत समीकरण?

सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है. मिथिला क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स को देखते हुए पार्टी उन्हें प्रचार अभियान का प्रमुख चेहरा भी बना सकती है.

Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!

हाल ही में मैथिली की केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद से उनके पार्टी में आने की अटकलें तेज थीं.

Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!

विनोद तावड़े ने X पर लिखा था— साल 1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गया, उसी परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बिहार के विकास में योगदान देने लौटी हैं.

Bihar Election : सीटें बंटीं या गठबंधन टूटा? पटना में राजनीति का खेल शुरू — मांझी बोले ‘चिराग नहीं, अब मैं जलाऊंगा!

मैथिली ठाकुर की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. दिल्ली में आर्थिक तंगी में पली-बढ़ीं मैथिली ने संगीत के प्रति अपने जुनून से पहचान बनाई. वे टीवी शो ‘द राइजिंग स्टार’ की फर्स्ट रनर-अप रह चुकी हैं और पारंपरिक लोकगीतों को आधुनिक अंदाज में गाकर मिथिला संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है.

Bihar Election : नीतीश के नाराज़गी के बीच बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी!

आज मैथिली ठाकुर के YouTube पर 3.7 मिलियन और Facebook पर 13 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्हें लोक संगीत को आगे बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से “अटल मिथिला सम्मान” भी मिल चुका है.