Advertisement

Bihar Election : माले ने बांटे सिंबल, कांग्रेस अब भी उलझी मीटिंग में…दीघा से एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को टिकट!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी, लेकिन महागठबंधन अब तक सहमति तक नहीं पहुंच सका है. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की अहम बैठक चल रही है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शामिल हैं. माना जा रहा है कि बैठक के बाद आज देर शाम तक राजद-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है.

Bihar Election : तेजस्वी पर 9वीं फेल का तंज कसने वाले PK ने खुद 5वीं पास को दे दिया टिकट!

इस बीच लेफ्ट पार्टियों ने सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. माले ने दीघा सीट से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा घोसी से रामबली यादव, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, अगिआंव से शिव प्रकाश रंजन और आरा से क्यामुद्दीन अंसारी को पार्टी ने टिकट दिया है. लेफ्ट के इस कदम ने साफ संकेत दे दिया है कि महागठबंधन में समय बर्बाद किए बिना उन्होंने अपने मैदान की तैयारी शुरू कर दी है.

Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!

वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार, राजद ने सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन शर्त रखी है कि इनमें से 10 सीटों पर राजद के उम्मीदवार वीआईपी के सिंबल पर लड़ेंगे. शेष 8 सीटें वीआईपी अपने कैंडिडेट्स को दे सकेगी. राजद ने साफ कर दिया है — “अगर गठबंधन में रहना है तो इसी फार्मूले पर.”

Bihar Election : पवन सिंह की मां बिहार राजनीति में कर सकती हैं धमाकेदार एंट्री!

अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक के बाद क्या महागठबंधन का फॉर्मूला तय हो पाएगा या फिर बातचीत एक बार फिर टल जाएगी.