Advertisement

Politics : शंकराचार्य लड़ाएंगे 243 सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी — बोले, ‘अब सनातनी तय करेंगे बिहार का भविष्य!

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धार्मिक मोर्चे पर बड़ा ऐलान हुआ है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने शुक्रवार को लखीसराय के नया बाजार स्थित ललित बंका के आवास पर प्रेसवार्ता कर कहा कि वे राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सनातनी गौ भक्तों को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारेंगे.

Politics : I P गुप्ता की पार्टी को मिला करनी तो लालू के लाल सँभालेंगे केतली!

उन्होंने कहा कि ये प्रत्याशी गौ माता की रक्षा के लिए शपथपूर्वक संकल्प लेने वाले होंगे, जिन्हें वे व्यक्तिगत रूप से समर्थन देंगे. शंकराचार्य ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी ताकि किसी प्रकार की साजिश या दबाव से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस पहल से यह भी पता चलेगा कि बिहार में गौ रक्षक हिंदुओं की वास्तविक संख्या कितनी है.

Politics : कटाव पीड़ितों को पैसे देना पड़ा भारी, पप्पू यादव पर दर्ज हुई FIR!

शंकराचार्य ने राज्य की गौशालाओं की बदहाल स्थिति पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताई. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा — “भाजपा धार्मिक हिंदूवादी नहीं है, वह सिर्फ राजनीतिक हिंदुत्व का राग अलापती है. हिंदू बने बिना हिंदू राष्ट्र की कल्पना व्यर्थ है.” राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को श्रेय दिया और कहा कि भाजपा इसमें पक्षकार भी नहीं थी.

Politics : कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 13 उम्मीदवार तय!

इस मौके पर बड़ी संख्या में गोरक्षक पुरुष और महिला भक्त उपस्थित रहे, जिन्होंने शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.