Advertisement

Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!

पटना: राजनीति हो या फैशन, तेजप्रताप यादव दोनों में माहिर हैं. हाल ही में उनका नया वीडियो आया, जिसमें तेजप्रताप धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते दिख रहे हैं. यानी भाई, दिल्ली फैशन वीक को छोड़ो, अब पटना का देसी रैंप वॉक ट्रेंड में है!

Politics : मुंगेर को 12 हजार करोड़ की सौगात!1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, नीतीश कुमार ने जमालपुर में रखा मदर डेयरी का शिलान्यास!

वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा—“तेजू भैया कुछ भी कर सकते हैं.” तो किसी ने मजाक में कहा—“हिरण्यकश्यप के घर में भक्त प्रह्लाद पैदा हो गया.” यानी लोग तेजप्रताप के फैशन सेंस और राजनीति को दोनों का मज़ाक नहीं छोड़ रहे!

Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!

तेजप्रताप का अंदाज हमेशा अनोखा रहा है. कभी कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते हैं, कभी शिवभक्त बनकर जलाभिषेक करते दिखते हैं. और अब, रैंप वॉक! कोई कहे तो लगता है, “राजनीति और फैशन, दोनों में जलवा जलाना है.

Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!

राजनीति के रंग मंच पर भी तेजप्रताप कमाल दिखा चुके हैं. कभी पुलिसकर्मियों को मंच पर नचाया, कभी साइकिल से मंत्रालय पहुंचे. कहते हैं, “साइकिल चलाओ और फोटोग्राफ में पोज़ दो, बस नाम हो जाएगा.”

Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!

अब बात नई पार्टी की—तेजप्रताप ने बनाई ‘जनशक्ति जनता दल‘. चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, नारा—“सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव.” मतलब साफ है, भाई फैशन और राजनीति दोनों में ब्लैक एंड बॉल्ड स्टाइल!

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

पटना में मीडिया से बोले तेजप्रताप, “तेजस्वी छोटे भाई हैं, उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए. कौन राम, कौन लक्ष्मण, समझना चाहिए.” लगता है, भाई-भाई का प्रेम भी राजनीति में स्टाइलिश तरीके से चलता है.

Politics : गिरिराज बोले- लालू के कहने से भूरा बाल साफ नहीं होगा… अब घी और खिचड़ी वाली राजनीति नहीं चलेगी!

अंत में धमाका—तेजप्रताप लड़ेंगे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय. यानी, राजनीति में भी “रैंप वॉक स्टाइल” का नया ट्रेंड!

Politics : तेज प्रताप ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- ‘भारत से मन ऊब गया होगा’!

तो पटना से लेकर सोशल मीडिया तक, अब फैशन शो सिर्फ दिल्ली में नहीं, राजनीति के मंच पर भी चलता है, और तेजप्रताप यादव इसकी पूरी गारंटी देते हैं.