दरभंगा: पूजा के आनंद के बीच दरभंगा के आजमनगर में दर्दनाक हादसा हुआ. 12 साल के अमरजीत कुमार की करंट लगने से मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं. बेटे के जाने का शोक और पीड़ा इतनी गहरी थी कि माता ने शव को दुर्गा प्रतिमा के सामने रखकर बेटे को जिंदा करने की गुहार लगाई.
Bihar : दरभंगा में ज्वेलर मनीष कुमार गुप्ता का शव 6 टुकड़ों में मिला, सड़क जाम और आगजनी!
मां बार-बार रोते हुए कह रही थीं, “अरे मां, मेरा बेटा तो तेरे दर्शन करने आया था. उसे मुझसे क्यों छीन लिया?” यह दृश्य हर किसी का दिल दहलाने वाला था.
Politics : युवक की हत्या के मामले में कटेया थानाध्यक्ष निलंबित, डीजीपी ने की कार्रवाई!
स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगातार बारिश और भीगे बांस-बल्लों में करंट दौड़ रहा था. अमरजीत पास में खेल रहा था, तभी बिजली का झटका लग गया. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Kaimur : स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई… 3 की मौके पर मौत, 7 अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!
हादसे के बाद माता-पिता का दर्द अनकहा रहा. पुलिस और पूजा समिति के सदस्यों की घंटों की समझाइश के बाद ही शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
Gayaji : दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर मांस फेंकने से मचा हड़कंप!
स्थानीय लोगों ने इस हादसे में पूजा समिति की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. इस दुःखद घटना ने पंडाल और आसपास की जगह को शोक और मायूसी में बदल दिया.
Bihar : शेखपुरा में अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में युवक की क्रूर हत्या!
दरभंगा में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, कई पंडालों में पानी भर गया है और कई जगह पंडाल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे ने ना केवल एक परिवार को अधूरा किया है, बल्कि पूरे शहर को गहरे शोक में डुबो दिया है.