Advertisement

Politics : 10 हजार के ‘लॉलीपॉप’ पर तेजस्वी-जीवेश में सियासी वार!

मोतिहारी: बिहार की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दिए गए 10-10 हज़ार रुपये पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा “चुनावी लॉलीपॉप” की टिप्पणी पर सियासी घमासान तेज हो गया है. समस्तीपुर में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की क्षेत्रीय बैठक के बाद बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Bettiah : बिहार की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद… रात 9 से सुबह 6 तक फ्री नाइट बस सेवा!

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीतिक समझ ही नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, तेजस्वी को सलाह दीजिए कि वो पहले अपने परिवार पर ध्यान दें, नहीं तो राजनीति-राजनीति खेलने के चक्कर में उनका परिवार ही टूटकर बिखर सकता है.

Politics : कटिहार में ओवैसी की सभा में आई लव मोहम्मद पोस्टर, हजारों समर्थक जुटे!

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना काल में शुरू की गई मुफ्त अनाज योजना को भी पहले विपक्षी नेता ‘लॉलीपॉप’ बता रहे थे, लेकिन वह योजना आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी. इसी तरह महिलाओं को दी गई राशि कोई चुनावी चाल नहीं, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम है.

Politics : अररिया में अमित शाह का बड़ा बयान! घुसपैठियों को बाहर करने वाला चुनाव, लालू एंड कंपनी पर घोटाले का आरोप!

जीवेश मिश्रा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने मिलकर एक ही दिन में 75 लाख महिलाओं के खातों में 750 करोड़ रुपये की राशि भेजी, जो एक ऐतिहासिक पहल है.

Politics : बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही सियासी संग्राम! तेजस्वी बोले- अति पिछड़ा होगा पावर बैंक, गिरिराज ने कांग्रेस पर गृहयुद्ध भड़काने का आरोप लगाया!

तेजस्वी यादव द्वारा महिला लाभार्थियों से पैसा वसूली जाने के आरोप और उन्हें नोटिस भेजे जाने पर भी मंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने “माई-बहिन योजना” के नाम पर ठगी शुरू कर दी है, और इसी कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

Politics : समस्तीपुर में विधायक का जोरदार विरोध! लोग बोले- जीतते हैं पर काम नहीं करते, चापाकल भी नहीं मिली!

मंत्री ने दोहराया कि एनडीए सरकार की कोई भी योजना अस्थायी या दिखावटी नहीं है, बल्कि वो जन कल्याण के लिए दीर्घकालिक योजना के रूप में लागू की जाती हैं.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.