Advertisement

रिलेशनशिप में खुश रहना चाहती हैं? सबसे पहले देखें लड़कों के ये बिहेवियर

relationship behaviors of boys

रिलेशनशिप में प्यार और समझदारी ही नहीं, बल्कि आपसी रिस्पेक्ट और बिहेवियर भी बहुत मायने रखता है. अक्सर लड़कियां इस बात को नजरअंदाज कर देती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें किस तरह ट्रीट करता है. अगर आप भी अपने रिश्ते में हमेशा खुश रहना चाहती हैं, तो जरूरी है कि आप अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर के इन खास बिहेवियर्स को जरूर नोटिस करें.

क्या देता है आपको समय?
किसी भी रिश्ते की बुनियाद समय पर टिकी होती है. अगर आपका पार्टनर व्यस्त शेड्यूल के बावजूद आपको वक्त देता है, तो समझिए वह रिलेशनशिप को अहमियत देता है.

क्या करता है आपकी रिस्पेक्ट?
लड़का अगर आपकी राय और भावनाओं की इज्जत करता है, तो यह रिश्ते के लिए पॉजिटिव साइन है. रिस्पेक्ट हर रिश्ते की असली पहचान होती है.

क्या सुनता है आपकी बातें?
अगर वह आपकी छोटी-बड़ी बातों को ध्यान से सुनता है और समझने की कोशिश करता है, तो इसका मतलब है कि वह आपको सच में महत्व देता है.

गुस्से में कैसे करता है रिएक्ट?
हर किसी को गुस्सा आता है, लेकिन पार्टनर अगर गुस्से में भी कंट्रोल रखे और गलत शब्दों का इस्तेमाल न करे, तो यह रिलेशनशिप के लिए अच्छा संकेत है.

क्या निभाता है वादे?
वो पार्टनर जो कहता है और उसे पूरा करता है, वही भरोसे के लायक होता है. बार-बार वादे तोड़ना रिश्ते में दरार ला सकता है.

आपकी मेहनत और सपनों को सपोर्ट करता है या नहीं?
एक सच्चा पार्टनर हमेशा आपकी ग्रोथ और सपनों के साथ खड़ा होता है. अगर वह आपको मोटिवेट करता है, तो समझ लें कि वह लंबे समय तक आपके साथ रह सकता है.

यह भी पढ़ें- पहली मुलाकात में जानना चाहते हैं पार्टनर की सोच? पूछ डालें ये स्मार्ट सवाल