Advertisement

Samastipur : दिनदहाड़े हत्या,जेल से बाहर आए आरोपी पर फायरिंग!

समस्तीपुर : माधोडीह निवासी विक्रम गिरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विक्रम गिरी कुछ दिन पहले ही एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था.उस पर कई अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे चल रहे थे.बताया जाता है कि विक्रम गिरी फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी आरोपी था.

Buxar : किशोरों के पास कहां से आए हथियार?

मौके पर जानकारी मिली कि अपराधी बाइक पर आए थे और विक्रम पर अंधाधुंध फायरिंग की.गोली लगने के बाद वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!

पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई.वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की सभी सीमाओं को सील कर व्यापक छापेमारी की जा रही है.

Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!

स्थानीय लोग घटना को लेकर बेहद सन्न और डर के माहौल में हैं.उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े ऐसी वारदात होना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है.शुरुआती जांच में हत्या की साजिश और व्यक्तिगत विवाद की संभावना को भी तौलने की कोशिश की जा रही है.

Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!

यह घटना समस्तीपुर और आसपास के इलाकों में अपराधियों की सक्रियता को उजागर करती है.अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे शंका और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

रमेश शंकर – समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *