Advertisement

Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!

सीवान : जन्मदिन तो आपने इंसानों का कई बार मनते देखा होगा, लेकिन इस बार नज़ारा बिल्कुल हटके था. सीवान में एक हाथी का जन्मदिन इस कदर धूमधाम से मनाया गया कि देखने वाले दंग रह गए.

Ara : 30 अगस्त… भोजपुर से उठेगी वोटर अधिकार की गूंज!

बुधवार को हाथी सुंदर सिंह का 21वां जन्मदिन मनाया गया. उसके मालिक बबलू सिंह ने इसे किसी बड़े उत्सव से कम नहीं बनाया. लाल कपड़ों में दूल्हे की तरह सजाए गए सुंदर सिंह ने जब तलवार से 5 किलो का केक काटा, तो वहां मौजूद हर शख्स तालियां बजाने लगा.

Motihari : नोट असली दिखे… लेकिन थे नकली!

जन्मदिन की पार्टी में सैकड़ों मेहमान जुटे थे. आतिशबाजी, रंग-बिरंगी सजावट और नाश्ते की खास व्यवस्था ने कार्यक्रम को और खास बना दिया. लोगों ने हाथी के साथ फोटो खिंचवाई और वीडियो बनाए, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!

मालिक बबलू सिंह का कहना है – “सुंदर सिंह हमारे परिवार का सदस्य है, इसलिए हम उसका जन्मदिन हर साल मनाते हैं.”

Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!

पूरे इलाके में इस अनोखे जश्न की चर्चा है. लोग कह रहे हैं कि इंसान और जानवर के बीच ऐसा रिश्ता बहुत कम देखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *