भागलपुर : जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला गांव में एक दुखद घटना सामने आई है.दो माह पहले ही शादी रचाई नवविवाहिता ने अपने पति के अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Gopalganj : शराब तस्कर ने पुलिस बाइक में मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत!
मृतक महिला रीया कुमारी देवघर जिले की निवासी थी.उनके पति, रुपेश कुमार, नगर परिषद सुल्तानगंज के नारायणपुर हाई स्कूल में शिक्षक हैं.शादी के बाद जब रीया अपने ससुराल आईं, तो उन्हें पता चला कि रुपेश का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग है.रीया ने इस रिश्ते का विरोध किया, लेकिन पति ने संबंध जारी रखा.
Bihar : छठ का वादा… तिरंगे में विदाई!
इस दुखद स्थिति में रीया ने पति को समझाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.अंततः उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Politics : 79 साल बाद भी वोट की लड़ाई… यही है असली आज़ादी?
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल, डीएसपी नवनीत कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
Katihar : गरीबों का चावल चोरी! बोरी में निकली ईंट, ड्राइवर से ₹3 लाख कैश बरामद!
पुलिस अब उस लड़की की तलाश में जुटी है, जिसके साथ शिक्षक का अवैध संबंध था और जिसने रीया की जान लेने का कारण बना.इस घटना ने गांव और समाज में सनसनी मचा दी है.
Leave a Reply