सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव में मंगलवार को एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया.अज्ञात अपराधियों ने एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर दोनों के शव दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका दिए.
Nalanda : ड्यूटी पर निकले एएसआई… और लौटे तिरंगे में लिपटकर!
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्ची संभवतः महिला की पुत्री है.जब ग्रामीण सुबह खेत की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नज़र पेड़ पर लटकते इन शवों पर पड़ी.महिला के बदन से ब्लाउज उतरा हुआ था, जिससे घटना की क्रूरता और भी भयावह प्रतीत हो रही थी.यह दृश्य देखकर गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया.
शव जमीन से करीब दो फीट ऊपर लटके हुए थे.सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची.पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया.आसपास के इलाकों में महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!
पुलिस का मानना है कि महिला और बच्ची की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में शव को यहां लटकाया गया है, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके.एफएसएल टीम ने महिला के कपड़ों, दुपट्टे और घटनास्थल से बरामद अन्य वस्तुओं को जांच के लिए जब्त किया है.
Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!
यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी गई.फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!
Leave a Reply