Advertisement

Bagha : गन्ने के खेत से निकला मौत का शिकारी!

बगहा : बगहा में बाघ का आतंक फिर से देखने को मिला है.गोवर्धना रेंज के घोड़ा घाट स्थित गन्ने के खेत में सोमवार सुबह एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में एक वनकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gayaji : अंधविश्वास बन गया मौत का फरमान… !

बताया जा रहा है कि बाघ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था.खेत में काम कर रहे किसान पर उसने अचानक हमला कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Gayaji : दरोगा की मौत के बाद अब SHO ने दी जान देने की कोशिश…!

VTR के मुख्य वन संरक्षक (CF) डॉ. नेशामणी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है, ताकि और कोई नुकसान न हो.इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं.

Crime : पटना में बैंक लूट का सीन… जो फिल्म में भी ना देखा होगा!

गांव के लोग बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, जबकि वन विभाग ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है.

बगहा से नूरलैन की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *